एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच शुरुआती घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को उतार-चढ़ाव का माहौल देखा गया। बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी फिसलते दिखे लेकिन निचले स्तरों पर खरीदारों ने भी जोर लगाया। 11 बजकर 27 मिनट पर सेंसेक्स और निफ्टी सपाट ढंग से कारोबार करता दिखा। विदेशी पूंजी की निकासी ने भी बाजार की धारणाओं को प्रभावित किया। इसके अलावा रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.71 पर कारोबार करता दिखा।

शेयर बाजार की चाल
बीएसई सेंसेक्स सकारात्मक रुख के साथ खुला, लेकिन जल्द ही निवेशकों की बिकवाली का दबाव देखने को मिला और शुरुआती कारोबार में यह 151.36 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,557.76 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी भी बढ़त के साथ खुलने के बाद शुरुआती सौदों में 37.45 अंक या 0.15 प्रतिशत फिसलकर 24,640.35 अंक पर आ गया।

कौन गिरा, कौन उभरा?
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई। इसके विपरीत, लार्सन एंड टूब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, सन फार्मास्यूटिकल्स, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही।

वैश्विक बाजार में क्या चल रहा है?
एशियाई बाजारों में सियोल, हांगकांग और शंघाई नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे, जबकि टोक्यो में बढ़त दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, "एशियाई शेयरों ने सप्ताह की शुरुआत सतर्कता के साथ की, क्योंकि निवेशक दक्षिण कोरिया की राजनीतिक उथल-पुथल से जूझ रहे थे और चीन से नए प्रोत्साहन की प्रतीक्षा कर रहे थे।"

जसानी ने कहा कि इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया, ईसीबी, कनाडा, स्विट्जरलैंड और ब्राजील के केंद्रीय बैंकों के नतीजे आने की उम्मीद है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत बढ़कर 71.41 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

शुक्रवार को विदेशी निवेशकों ने की थी बिकवाली
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने पिछले कई दिनों से लगातार खरीदारी के बाद शुक्रवार को बिकवाली की। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने 1,830.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 56.74 अंक या 0.07 प्रतिशत गिरकर 81,709.12 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 30.60 अंक गिरकर 24,677.80 पर बंद हुआ था।