नई दिल्ली । केंद्र सरकार अग्निपथ योजना में बड़ा बदलाव करने जा रही है। वेतन और योग्यता की शर्तों में भी बदलाव किया जा रहा है। सेना में 25 फ़ीसदी के स्थान पर 50 फ़ीसदी अग्नि वीरों को नौकरी दिए जाने पर गंभीर विचार विमर्श हो रहा है। रक्षा मंत्रालय द्वारा अग्निपथ योजना पर पुनः विचार विमर्श शुरू कर दिया गया है। लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया था। इसका बड़ा असर लोकसभा के चुनाव में हुआ था। भारतीय जनता पार्टी के आंतरिक सर्वे में भी यह बात सामने आई। उसके बाद सरकार ने अग्निपथ योजना में पुनर्विचार करने का निर्णय लिया है। जो नया प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। उसमें अग्निपथ के 50 फ़ीसदी सैनिकों को सेना में नौकरी देने, अग्नि वीर के वेतन और भक्तों को लेकर बदलाव करने पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। हरियाणा विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए केंद्र सरकार इस मामले में जल्द ही निर्णय ले सकती है।