खेल का हीरो, पढ़ाई में जीरो? वैभव सूर्यवंशी के रिजल्ट पर मचा बवाल
Vaibhav Suryavanshi: देश भर में अभी 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणामों के घोषित होने का वक्त है. CBSE और स्टेट बोर्ड के रिजल्ट एक-एक कर आ रहे हैं, इसी बीच सोशल मीडिया पर वैभव सूर्यवंशी के भी रिजल्ट की खबर है, जो कि बोर्ड एग्जाम में फेल बताए जा रहे हैं. सामने आई खबर के मुताबिक वैभव सूर्यवंशी ने CBSE बोर्ड से 10वीं का इम्तिहान दिया और फेल हो गए. अब ये वही बात हो गई कि खेल में हीरो और पढ़ाई में जीरो. मगर जो खबर सामने आई है, उसमें कितनी सच्चाई है, उसका पता लगाना भी जरूरी है.
बोर्ड एग्जाम में फेल हुए वैभव सूर्यवंशी? ये है सच
सोशल मीडिया के हवाले से वैभव सूर्यवंशी के फेल होने की खबर की जब हमने पड़ताल की तो पाया कि ऐसा कुछ भी नहीं है. मतलब, वैभव सूर्यवंशी बोर्ड एग्जाम में फेल नहीं हुए. तो क्या वो इम्तिहान पास कर गए हैं. जी नहीं, ऐसा भी नहीं है. क्योंकि, पास और फेल का सवाल तो तब उठेगा जब वो परीक्षा में बैठेंगे. उसे देंगे, अब सवाल है कि जो खबर सामने आई वो फिर थी क्या? क्योंकि, बिना आग के तो धुआं उठता नहीं है.
ये खबर नहीं व्यंग्य है
जो खबर सोशल मीडिया पर वैभव सूर्यवंशी के 10वीं के बोर्ड एग्जाम में फेल होने को लेकर आई, वो दरअसल एक व्यंग्य है. उसमें सच जैसी कोई चीज नहीं है. उसमें लिखा गया है कि 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के 10वीं के CBSE बोर्ड एग्जाम में फेल होने के बाद BCCI ने उनके एंसर शीट की DRS शैली की समीक्षा का अनुरोध किया है.
10वीं के छात्र भी नहीं वैभव, IPL 2025 में ठोका 35 गेंदों में शतक
अब रही बात की सच क्या है? तो पहली बात कि वैभव सूर्यवंशी अभी 10वीं के छात्र नहीं है. वो 9वीं क्लास में ही पढ़ रहे हैं. मतलब उनके बोर्ड एग्जाम में अभी वक्त है. 14 साल के सूर्यवंशी IPL 2025 के दौरान 35 गेंदों में शतक जमाकर चर्चा में आए थे. उन्होंने उस इनिंग में 11 छक्के जड़े थे. वैभव सूर्यवंशी नाम बोर्ड एग्जाम में फेल होने वाले का नहीं बल्कि ये नाम है T20 क्रिकेट की दुनिया में शतक ठोकने वाले सबसे युवा बल्लेबाज का.