सोने में भारी उछाल, चार दिन बाद रिकॉर्ड टूटने से निवेशक चौंके
गोल्ड की कीमतों में करीब 4 दिनों के बाद फिर से रिकॉर्ड टूटता हुआ दिखाई. होली के दिन वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज सेकंड हाफ में ओपन हुआ था और कीमतें पहली बार बार 88 हजार रुपए के लेवल को क्रॉस कर गई थी. अब 4 दिनों के बाद 18 जनवरी को सोने की कीमतें 88,500 रुपए के करीब पहुंच गई हैं और एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. वास्तव में विदेशी बाजारों में गोल्ड की कीमतों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. न्यूयॉर्क के बाजारों में गोल्ड के दाम नए लेवल पर पहुंच गए हैं.
जानकारों की मानें तो 18 मार्च से फेड की पॉलिसी मीटिंग शुरू होने जा रही हैं. 19 मार्च को फेड पॉलिसी रेट का ऐलान करेगा. निवेशक महंगाई के आंकड़े देखकर काफी उत्साहित हैं. उन्हें उम्मीद है कि फेड इस बार पॉलिसी रेट में कम से भी कम 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है. जिसकी वजह से गोल्ड की कीमतों में तेजी का माहौल बना हुआ है.
वहीं दूसरी ओर जियो पॉलिटिकल टेंशन और टैरिफ वॉर दोनों कायम है. जिसकी वजह से निवेशकों का रुख सेफ हैवन की ओर ज्यादा है. इसके अलावा ग्लोबली सेंट्रल बैंकों की ओर से गोल्ड की खरीदारी लगातार जारी है. डिमांड होने के कारण गोल्ड की कीमतों में रॉकेट जैसी बढ़ोतरी देखी जा रही है.
एमसीएक्स पर रिकॉर्ड लेवल पर गोल्ड
देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है और कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर दिखाई दे रही हैं. वैसै गोल्ड की कीमत दोपहर 12 बजे 344 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 88,367 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान गोल्ड की कीमत 88,499 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई थी. वैसे एक दिन पहले सोने की कीमत 88,023 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. आज यानी 18 मार्च को सुबह जब मार्केट ओपन हुआ तो करीब 250 रुपए की तेजी देखने को मिली ओर दाम 88,274 रुपए प्रति दस ग्राम दिखाई दिए.
मौजूदा साल कितना हुआ इजाफा
अगर बात मौजूदा साल की बात करें तो गोल्ड की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल चुकी है. पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड के दाम 77,456 रुपए प्रति दस ग्राम थे. जो 18 मार्च को बढ़कर 88,499 रुपए पर पहुंच गए. इसका मतलब है कि मौजूदा साल में गोल्ड की कीमत 11,043 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा यानी 14.25 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है. शायद ही किसी साल 90 दिनों से भी कम समय में गोल्ड की कीमतों में 14 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला. मार्च के महीने में अब तक गोल्ड की कीमतों में 6,280 रुपए यानी 7.64 फीसदी की तेजी देखनेे को मिल चुकी है.
एक लाख से कितना दूर
देश के वायदा बाजार में गोल्ड के दाम को एक लाख रुपए तक पहुंचने के 11,500 रुपए प्रति दस ग्राम की और जरुरत है. इसका मतलब है कि करीब 13 फीसदी की और बढ़ोतरी के बाद एमसीएक्स पर गोल्ड के दाम 1 लाख रुपए और उससे ज्यादा के लेवल पर पहुंच जाएंगे. खास बात तो ये है कि ऐसा अगले और 75 दिनों में देखने को मिल सकता है. अगर गोल्ड की कीमतों में इसी तरह की तेजी देखने को मिलती रही हो. ऐसा इसलिए कि मौजूदा साल में अभी 80 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं और सोने के दाम में 14 फीसदी काा इजाफा देखने को मिल चुका है. ऐसे में अगले 75 दिनों में गोल्ड की कीमतों में 13 फीसदी की तेजी देखने को मिल ही सकती है.
न्यूयॉर्क में भी गोल्ड ने बनाया रिकॉर्ड
सिर्फ लोकल मार्केट में ही नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी गोल्ड की कीमतों का डंका बजता हुआ दिखाई दे रहा है. न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में गोल्ड के दाम रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं. आंकड़ों के अनुसार कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर की कीमत करीब 17 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 3,023 डॉलर प्रति ओंस पर पहुंच गई हैं. वहीं दूसरी ओर गोल्ड स्पॉट में भी करीब 17 डॉलर प्रति ओंस का इजाफा देखने को मिल रहा है और कीमतें 3,017.21 डॉलर प्रति ओंस के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई हैं. यूरोपीय और ब्रिटिश मार्केट में भी गोल्ड की कीमतों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. यूरोपीय बाजार में गोल्ड करीब 17 यूरो की तेजी के साथ 2,764.44 यूरो प्रति ओंस हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर ब्रिटिश मार्केट में सोने की कीमत में करीब 14 पाउंड का इजाफा देखने को मिल रहा है और दाम 2,323.68 पाउंड प्रति ओंस हो गए हैं.