हाथरस। एनपीएस व यूपीएस के विरोध और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मेला श्री दाऊजी महाराज में कार्यरत सभी ग्राम पंचायत राज्य सफाई कर्मियों नें सुपर वाइजर सूरज हंसमुख व बॉबी चौहान के नेतृत्व में जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी कर बांह मेें काली पट्टी बांधकर काम किया। सूरज हंसमुख नें कहा कि अटेवा पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा के आवाहन पर पूरे देश व प्रदेश का कर्मचारी एकजुट है, पुरानी पेंशन जीवन मरण का मुद्दा बन चुकी है। पुरानी पेंशन योजना 2004 से पहले तक के कर्मचारियों के लिए लागू थी। इसमें कर्मचारियों को सुनिश्चित पेंशन मिलती थी। उसके बाद राष्ट्रीय पेंशन योजना लागू की गई। जो एक अंशदायी पेंशन स्कीम है। पिछले हफ्ते केंद्र सरकार की तरफ से एकीकृत पेंशन स्कीम लागू की गई है, जो कर्मचारी हित में नहीं है। छह सितंबर तक सभी कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे। इसके बाद भी कर्मचारियों और शिक्षकों की मांगे नहीं मानी जाती है हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।विरोध जताने वालों में किशन पाल, नेकराम, सूरजपाल, डालचंद्र आदि मौजूद थे।