बलरामपुर । यूपी के बलरामपुर जिले के थाना इकौना अंतर्गत ग्राम चिचड़ी के मजरा अच्छन पुरवा में जानवरों के लिए घास काटने गई तीन किशोरियां तालाब में डूब गई। जिससे दो की मौत हो गई। एक लड़की को ग्रामीणों ने बचा लिया। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को थाना इकौना क्षेत्र के ग्राम चिचडी के मजरा में तीन लड़कियां सुमन (14) पुत्री अमिरका, राधा (08) व करीना (12) पुत्री सालिकराम सुबह क़रीब 10 बजे जानवरों के लिए घास काटने गांव के बगल स्थित तालाब के पास गई थी। अज्ञात कारणों से तीनों लड़कियां तालाब में डूबने लगी। जानकारी होने पर सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने किसी प्रकार एक लड़की करीना को तालाब से बाहर निकाल लिया पर सुमन व राधा की तलाश नहीं कर पाये। घटना की सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ़ की टीम के गोताखोरो ने कड़ी मेहनत के बाद दोनों किशोरियों का शव तालाब से बाहर निकाला। जबकि तालाब से बाहर निकाली गई किशोरी करीना को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना लाया गया। जहां से उसकी हालत गंभीर देख ज़िला अस्पताल रेफ़र किया गया है। पुलिस ने मृतक किशोरियां राधा व सुमन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।